आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। ग्राम पंचायत बंंदाहू के गांव पपलाह कोटलू में द हंस फाउंडेशन के मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 202 लोगों को निशुल्क उपचार व नेत्र सम्बन्धी जांच परिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। गांववासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
साथ ही निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। इसके अलावा शुगर, रक्तचाप आदि के निशुल्क टैस्ट भी किए गए। इस शिविर के दौरान जनरल ओपीडी में एमएमयू के मेडिकल आफिसर्स द्वारा लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी गांववासियों, आशा वर्कर व स्कूल प्रशासन ने द हंस फाउंडेशन के इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
शिविर के दौरान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रुखसार द्वारा लोगों को विषेश नेत्र शिविर संबंधी जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य के सबंध में लोगों से बातचीत की गई।
कैंप में द हंस फाउंडेशन टीम से नेत्र विशेषज्ञ डॅा. रमन पुरी, प्रकाश, विज्ञान शास्त्री ओम प्रकाश, पुलिस विभाग से एएसआई राजेंद्र सिंह व ईश्वर सिंह, चिकित्साअधिकारी विकास, अंकिता शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार, बनिता देवी, अमरदीप व माया दास, फार्मासिस्ट आकृति, लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार व कमल कुमार, पायलट मंगल व अनिल कुमार इसके उपरांत कार्यक्रम में समाजसेवी रतन शर्मा व लच्छू राम आदि मौजूद रहे।