आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,पालमपुर
28 मार्च।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने नगर निगम पालमपुर में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध आज़ाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 4 कार्यकर्ताओं को प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी है,साथ ही इन्हें पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है।
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने लोहाना वार्ड से भाजपा जिला महामंत्री विजय भट्ट,आईमा से पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव सोनी,घुग्घर खिलड़ू से ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संजय राठौर व राजपुर से मंडल कार्यकारिणी सदस्य किरण धीमान की प्राथमिक सदस्यता तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दी है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अनुशासन में रहकर ही पार्टीहित में कार्य करना होता है,लेकिन जब कोई कार्यकर्ता पार्टी के अनुशासन को भंग कर पार्टी की छबि को धूमिल करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करना आवश्यक ही जाता है।