आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धीरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन संजय चौहान चेयरमैन राज्य सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक हिमाचल प्रदेश ने किया। इस शिविर में बीएमओ भवारना अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे व मेडिसिन ओपीडी सहित पूरा सहयोग किया। इस मेले में बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. अरविंद शर्मा, स्त्री विशेषज्ञ डॉ. क्रांति, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. अक्षित पुरी, आंखों के विशेषज्ञ डॉ. इंदु बाला, आंख, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा सूद, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. कार्तिक, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. उपासना चौहान ने सेवाएं दी।
इस इस स्वास्थ्य शिविर में 252 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। सीएचसी प्रभारी डॉ. नवनीत चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ मेले का पूरा मैनेजमेंट एवं पूरा सहयोग किया । सीएचसी धीरा की सभी आशा वर्कर्ज ने पूरा सहयोग दिया। इस मेले में जलपान व रिफ्रेशमेंट की पूरी व्यवस्था थी। इस कैंप में उपस्थित लोगों को अंगदान करने, आभा आई डी बारे जानकारी दी गई व संतुलित भोजन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई।