आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हूं में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान सोनल जमा दो की छात्रा ने कविता सुनाई जिसे सब ने बहुत ज्यादा पसंद किया। खुशी, पल्लवी, स्नेहा, कनिका, और नक्श ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
गणित प्रवक्ता राजेश रोशन ने कहा कि शिक्षक दिवस स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह अध्यापक भी थे। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने इस मौके पर कहा कि शिक्षक की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए और उनमें छुपी हुई प्रतिभा क़ो निखारने के लिए प्रयास करना शिक्षक की प्राथमिकता रहनी चाहिए।
इस मौके पर अश्वनी, गौरव, नवीन, मुनीश, अजय, विश्वजीत, वनिता, नरोत्तम, विनय, निशा, सरिता, तनु, रेनू, अजीत, सुरिंदर, अमित, एवं एस एम सी प्रधान श्री त्रिलोचन जी भी उपस्थित रहे।