आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ढाटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवारना की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ढाटी स्कूल के (49 छात्र और 46 छात्राएं) 95 छात्र-छात्राओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई, इसमें एनीमिया मूक्त भारत कार्यक्रम के तहत खून की जांच भी की गई।
स्वास्थ्य जांच टीम में डॉ. आशा रानी, फार्मेसी अधिकार अंकुर परमार, ए एन एम दीपिका उपस्तिथ रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद चौधरी, उपप्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया।