आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कौना में उप-प्रधानाचार्य विजय राणा की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि मैं सभी को नौवें संविधान दिवस की बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के दृष्टिकोण से 2015 से 26 नवम्बर के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर विद्यालय के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक संजय कुमार ने संविधान दिवस के महत्व पर अपने विचार रखते हुए बताया कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत संविधान हैं जो संविधान सभा ने 2 वर्ष 11माह 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 26 नवम्बर 1949 को बनाकर तैयार किया था। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राएं नेहा कुमारी, सेजल व स्नेहा ने भी संविधान दिवस पर अपने अपने विचार साझा किए तथा विभिन्न विद्यार्थियों ने पोस्टर भी बनाए। इस अवसर पर यशपाल, अनिल कुमार, जोगिंद्र सिंह, विनोद कुमार, अश्विनी, अजीव राणा, संजय कटोच, बालकृष्ण, अंजलि, रितु बाला, जसवीर सिंह सावित्री देवी भी उपस्थित रहे।