पालमपुर के धीरा में 14 जून को होगी बाढ़ जैसी स्थिति में बचाव के लिए मॉक ड्रिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा,पालमपुर

12 जून।आगामी मानसून सीजन के चलते प्राकृतिक आपदा से निपटने संबंधित तैयारियों के लिए बुधवार को एसडीएम कार्यालय धीरा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठेक की अध्यक्षता एसडीएम धीरा राकेश शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सीजन में आपदा के समय में त्वरित और प्रभावी एक्शन के लिए सभी विभाग बेहतर आपसी समन्वय बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि उपमंडल धीरा में आपदा से निपटने के लिए 14 जून को मॉक ड्रिल का आयोजन बलौटी में भारी बाढ़ की स्थिति को आधार मानकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी की अनुपालना को सुनिश्चित बनाया जाएगा। इस अभ्यास के बीच आपातकालीन स्थितियों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दी जा सके। बैठक में तहसीलदार थुरल सुनील चौहान, तहसीलदार धीरा बी.चंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रकाश चंद, सब फायर अधिकारी अग्निशमन विभाग मदन सिंह, लोक निर्माण, जल शक्ति, विधुत विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *