आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत ‘लखदाता छिंज मेला कमेटी ढाटी’ की ओर से मेला मैदान ढाटी में एक हंगामी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कमेटी में थोड़ा सा फेरबदल किया गया। पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह राणा ने कुलबीर सिंह राणा (ढूंडी) को अध्यक्ष, अमर सिंह राणा को सचिव मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। कमेटी ने यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया, साथ ही चुने गए अध्यक्ष व सचिव को शुभकामनाएं भी दीं। बाकी सदस्यों के पद जैसे थे वैसे ही रहेंगे। पूर्वाध्यक्ष कश्मीर राणा व सचिव ओम प्रकाश धीमान ने कहा कि यह पद हम स्वेच्छा से छोड़ रहे हैं, ताकि अन्यों को भी मौका मिल सके।
कमेटी के नए अध्यक्ष कुलबीर सिंह राणा एवं सचिव अमर सिंह राणा ने संयुक्त ब्यान में कहा कि पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह राणा एवं सचिव ओम प्रकाश धीमान ने अपना कार्यभार बड़ी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाया है। कमेटी के लिए दी गई उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी वे कमेटी का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही अप्रैल महीने में ढाटी मेला आने वाला है, उन्होंन सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना उत्तरदायित्व निभाने में कोई कसर न छोडे़ं।
बैठक में कल्याण शर्मा, कुलदीप राणा, विनोद कुमार, विक्की धीमान, राज कुमार, मनोज शर्मा, अवतार सिंह राणा, दीपक, रविन्द्र कुमार, राकेश फांदी, ध्रुव चन्द गुलेरिया, ध्रुव सिंह चौधरी, कुलबीर सिंह राणा (ढूंडी), अमर सिंह राणा, कश्मीर सिंह राणा एवं विपन कुमार आदि उपस्थित रहे।