आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। पालमपुर की बेटी गरुशा कटोच को इंग्लैंड के हल विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में स्नातकोत्तर उपाधि के दौरान अपने पाठ्यक्रम में उच्चतम ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) प्राप्त करने के लिए मंदाकिनी झा मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही गरुशा को प्रत्येक शैक्षणिक मॉड्यूल के लिए तथा ‘भारत-अमरीका स्थाई रणनीतिक साझेदारी’ के शोध प्रबंधन पर उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित किया गया, जिन्हें एक हज़ार ब्रिटिश पौंड (एक लाख रुपए) का नकद इनाम भी दिया गया है। इंग्लैंड विश्वविद्यालय की पूर्व स्कॉलर प्रमुख समाजशास्त्री मंदाकिनी झा की स्मृति में उक्त अवार्ड प्रदान किया जाता है। बता दें इससे पहले गरुशा ने द एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की डिग्री तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन नई दिल्ली से रेडियो और टेलीविजन जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है।