आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। आज होली कमेटी घुग्गर की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ कालीबाडी मंदिर में झंडा चढा़ने की रसम अदा की गई, इसमें कमेटी अध्यक्ष राजिन्द्र सिन्हा व कमेटी सदस्यों के साथ-साथ पूरे घुग्गर निवासियों ने शिरकत की। भजनों और भेंटों से पूरा आसमान गुंजायमान हो उठा। सभी के मन में हर्षोल्लास था। झंडा चढा़ने की रसम के साथ ही होली का आगाज माना जाता है।
कमेटी अध्यक्ष राजिन्द्र सिन्हा ने कहा कि होली मेले में बहुत सी झांकियां भी निकाली जाती हैं, जिसमें पहली झांकी 4 मार्च को श्रीगणपति जी की निकाली जाएगी। अंत में महाकाली मां की झांकी निकाली जाती है, जो देखने योग्य होती है।