जलशक्ति विभाग की उपभोक्ताओं से अपील
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। जलशक्ति विभाग के एक्सईएन अमित डोगरा ने उपभोक्ताओं से अपील की गर्मियों का आगाज हो गया है। ऐसे में पेयजल को बहुत सावधानी से उपयोग में लाएं, ताकि सभी को एक समान जल की आपुर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार उपभोक्ता गाड़ियां धोने और किचन गार्डनिंग के लिए भी नलों से जल के उपयोग करते है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने टुल्लू पम्प का उपयोग करने वालों को भी चेताते हुए कहा कि टुल्लू पम्प का उपयोग न करें।
उन्होंने कहा कि विभाग बहुत जल्द औचक निरीक्षण करेगा और उस दौरान अगर कोई पेयजल का दुरुपयोग और टुल्लू पम्प का उपयोग करते हुए पाया गया तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने पेयजल बिल माफ किए हुए है लेकिन शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता अपना पानी का बकाया बिल जमा करवाएं ताकि उन्हें रेगुलर पेयजल आपुर्ति होती रहे।