आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर
25 मई।उपमंडल की दारट-बगला पंचायत के गांव मझवाड़ के लोग पीने के पानी की समस्या को लेकर आज सड़कों पर उतर आए।जानकारी के मुताबिक लोगों को खबर मिली कि मझवाड़ मर लगे हैंडपम्प से कहीं अन्य जगह पानी ले जाया जा रहा है,जिस कारण लोग आक्रोश में आ गए तथा हैंडपम्प के स्थान पर एकत्रित होकर विभाग का विरोध शुरू कर दिया।लोगों का विरोध शुरू होते ही विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।गांव के महेन्द्र सिंह पठानियां, रमेश ठाकुर, कांता पठानियां, मीना पठानियां ने बताया कि उनका पूरा गांव एक हैंडपम्प से पेयजल की आपूर्ति करता है और उस हैंडपंप में लगी टंकी व अन्य सामान भी गांव वालों के सहयोग से लगा हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि आज जब उस हैंडपंप के पानी की सप्लाई अन्य जगह को ले जाने के लिए विभाग के कर्मचारी आए तो उन्होनें ये विरोध किया तथा सड़क पर उतर आए। मझवाड़ गांव के लोगों ने बताया कि उनके पास पेयजल की आपूर्ति के लिये मात्र ये ही हैंडपंप् है। विभाग की पाईपों में तो पानी के दर्शन किये महीनों हो चुके है। मौके पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित पंचायत प्रधान जगदीश सोनी भी पहुंच गए पर लोग हैंडपंप से पानी नहीं देने पर अड़े हुए रहे।