आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
10 फ़रवरी। कांग्रेस सेवादल बिलासपुर सदर अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र ठाकुर ने नगर के अधिकांश सेक्टरों में आगामी 3 दिन तक पानी की आपूर्ति न होने को लेकर जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को सवालों के कघटरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एक दिन की समस्या हो तो बात समझ आती है लेकिन लगातार तीन दिन तक पानी की सप्लाई को रोके रखना नगरवासियों के लिए समस्या पैदा करेगा।
उन्होंने कहा कि भले ही अभी गर्मियों का मौसम शुरू न हुआ हो लेकिन पानी की जरूरत हर व्यक्ति और पशुओं को होती है। शहर में जरूरत के हिसाब से ही पानी आवंटित होता है। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग को शीघ्र टैंकर व्यवस्था करनी चाहिए तथा हर सेक्टर और हर गली में जाकर पानी बांटना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के ताजा आदेशों के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक पानी नहीं आएगा। विभाग का कहना है कि नोग पेयजल योजना तथा ग्रेविटी स्कीम की पाइप लाइनों में हो रहे रिसाव को रोकने के लिए मरम्मत कार्य किया जाना है। और यह कार्य नोग से चंगर सेक्टर तक होना बताया जा रहा हैै। इसके लिए कम से कम दो से तीन दिनों का समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा पानी न देने के लिए सूचना तो सार्वजनिक कर दी लेकिन विकल्प के लिए भी पानी मुहैया करवाना विभाग का ही दायित्व है। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार या विभाग के पास क्या धन की कमी है। यदि सरकार और प्रशासन चाहे तो लेबर की संख्या को बढ़ाकर इस काम को एक दिन में भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर नगर की आबादी घनी है तथा पानी की आवश्यक्ता दोनो समय होती है। उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि बिलासपुर नगर के कुछ स्थानों पर सुबह और शाम को ही पानी आता है जबकि अधिकांश स्थान ऐसे हैं जहां पर केवल एक ही समय पानी दिया जाता है। ऐसे में तीन दिन यदि पानी नहीं आएगा तो जनता में हाहाकार मचना स्वाभाविक है।
उन्होंने बताया कि पहले शहरवासियों को सुबह, दोपहर और शाम को पानी उपलब्ध करवाया जाता था। लेकिन विभाग ने इस पर कटौती लगा दी। हैरानी की बात है कि विभाग बिना मीटर के फ्लैट बिल उपभोक्ताओं को देता है लेकिन सुविधा के नाम पर पानी भी सही कायदे से मुहैया नहीं होता। पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि नगर में कोई प्राकृतिक स्त्रोत भी नहीं है जिससे लोग पानी ला सकें। व्यास गुफा तथा नाले के नौण के समीप और लुहणू घाट पर पानी के स़्त्रोत तो हैं लेकिन रोड़ कनेक्टिविटी न होने के कारण यहां से पानी ढोना भी मुश्किल कार्य है। यही नहीं नगर में कोई ऐसी बावड़ी या अन्य प्राकृतिक स्त्रोत नहीं है जिससे नगर की जनता गुजारा कर सके।
राजेंद्र ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से मांग की है कि जब तक व्यवस्था सुचारू नहीं हो जाती है तब तक वैकल्पिक तौर पर बिलासपुर शहर में टैंकर की व्यवस्था की जाए।