आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स-2023 जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में फिनलैंड ने एक बार फिर से सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल की है। शीर्ष 20 देशों की लिस्ट में एशिया का एक भी देश शामिल नहीं है और भारत की रैंकिंग तो और भी बुरी है। 150 देशों की इस लिस्ट में भारत 136वें नंबर पर है। हालांकि पिछले साल की तुलना में भारत की रैंकिंग में तीन स्थानों का उछाल आया है। पिछली बार वह 139वें स्थान पर था। वहीं, इस सूची में पाकिस्तान को 121वें पायदान पर रखा गया है। इसके अलावा बांग्लादेश 94वें और चीन 72वें नंबर पर है। लगातार छह साल से टॉप रैंकिंग पाने वाले फिनलैंड को ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में 7.84 अंक हासिल हुए हैं। बता दें कि फिनलैंड की आबादी सिर्फ 55 लाख लोगों की है।
हैप्पीनेस इंडेक्स में किसी देश की स्थिति जानने के लिए उसकी जीडीपी, वहां जीवन की गुणवत्ता और जीवन प्रत्याशा को देखा जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना काल के दौरान साल 2020 से 2022 के बीच यह रैंकिंग जारी नहीं की गई थी। इस साल की रैंकिंग में 150 से ज्यादा देशों के डाटा का अध्ययन करने के बाद लिस्ट तैयार की गई है। इस साल के इंडेक्स के मुताबिक, फिनलैंड नंबर एक पर है, तो दूसरा स्थान डेनमार्क को मिला है। तीसरे नंबर पर आइसलैंड है, जो कि दुनियाभर में अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है। इस देश को पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण माना जाता है। इस रैंकिंग में इजरायल चौथे और नीदरलैंड पांचवें नंबर है। इस बार चौथे नंबर पर आया इजरायल पिछली बार नौंवें नंबर पर था। लिस्ट में नार्वे सातवें नंबर, अमरीका 15वें नंबर पर, कनाडा 13वें नंबर पर और यूनाइटेड किंगडम 19वें नंबर पर है।