आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
21 जनवरी।गृह एवं विदेश मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा सूचना जारी की है कि वर्तमान में 18 भारतीय नागरिक, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ तथा बहरे एवं गूंगे हैं, पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में नजरबन्द कैदी हैं।
इस सम्बन्ध में इन भारतीय नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए गृह एवं विदेश मन्त्रायल, भारत सरकार द्वारा आग्रह किया गया है कि आप अपने-अपने क्षेत्र में इन व्यक्तियों की पहचान हेतू अभियान चलाएं।
यदि इन 18 भारतीयों में से किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई भी सूचना एवं पहचान की पुष्टि होती है, तो तुरन्त पुलिस नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष 01978-221059, E-mail ID [email protected] पर सम्पर्क करें, ताकि इन 18 भारतीय नागरिकों की पहचान होने पर उन्हें वापस भारत देश में प्रत्यार्पण करने के लिए कान्स्यूलर एक्सैस प्रदान किया जा सके।