आवाज़ ए हिमाचल
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक वाहन के पास रिमोट से किए गए बम विस्फोट में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। मस्तुंग उपायुक्त सुल्तान बुगती ने कहा कि यह घटना मस्तुंग जिले के काबू इलाके में उस समय हुई जब एक स्थानीय नेता के वाहन के पास बम विस्फोट हुआ।
प्रभावशाली स्थानीय सरदार मीर शाह नवाज बंगुलज़ई का वाहन विस्फोट की चपेट में आया लेकिन वह घटना के दौरान वाहन में सफर नहीं कर रहे थे। बुगती ने कहा, ‘‘बम में विस्फोट रिमोट से किया गया और विस्फोट में दो वाहन नष्ट हो गए।” पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नष्ट वाहनों में से एक वाहन में एक व्यक्ति का शव ले जाया जा रहा था जिसकी आज उसी इलाके में मौत हो गई थी।