आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परीक्षा में सिरमौर जिला के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का खूब डंका बजाया है। इस श्रेणी में पांवटा साहिब के साधारण परिवार में जन्मी यशस्वी परमार का नाम भी जुड़ गया है। यशस्वी परमार ने इकोनॉमिक्स में UGC-NET की परीक्षा उत्तीर्ण कर अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यशस्वी की सफलता इसलिए खास है, क्योंकि उनका विषय इकोनॉमिक्स रहा, जो कठिन है। जिसे अमूमन विद्यार्थी लेने से हिचकिचाते हैं। लेकिन कठिन परिश्रम व लग्न की बदौलत यशस्वी ने सफलता हासिल कर ली है। यशस्वी परमार को इस सफलता पर रिश्तेदार व जान पहचान के लोग सोशल मीडिया व व्हाटसअप के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। यशस्वी के पिता पशुपालन विभाग में अधीक्षक पद पर सेवाएं दे रहे हैं व माता गृहणी है। भाई 12वीं की परीक्षा के बाद नीट की तैयारी कर रहा है।
यशस्वी ने अपनी दसवीं व बारहवीं की शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की। उसके बाद बीकॉम (ऑनर्स) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व एमए इकोनॉमिक्स गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से की। यशस्वी परमार क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है। यशस्वी ने बताया कि वो नामी विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाहती है, जिसके प्रवेश के लिए वो तैयारी में जुट गई है।