आवाज ए हिमाचल
28 मई। पांवटा साहिब के देवी नगर में यूनीक फॉर्मूलेशन दवा कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है। शुक्रवार अल सुबह तीन बजे तक जांच में जुटी एडिशनल ड्रग कंट्रोलर सनी कौशल की टीम ने फैक्ट्री प्रबंधन को शो कॉज नोटिस के साथ दवा निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीते 18 मई को अमृतसर में 50,000 नशे के कैप्सूल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।इतनी भारी मात्रा में बरामद ट्रामाडोल दवा के बाद पंजाब पुलिस के भी होश उड़ गए थे। पूछताछ में पता चला कि दर्द के लिए बनी दवा जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है वह पांवटा साहिब में तैयार हुई थी।
गुरुवार देर शाम को पंजाब पुलिस ने पांवटा साहिब थाने में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और ड्रग डिपार्टमेंट के सहयोग से पूरी रात फैक्टरी का रिकार्ड खंगाला गया। जिस फर्म को दवा दी गई थी, फैक्टरी मालिक उसका पूरा रिकॉर्ड नहीं दे पाया, जिसके बाद ड्रग डिपार्टमेंट का शक और गहरा गया।जांच के बाद अनियमितताएं भी पाई गई। फैक्ट्री में दवा का रॉ मैटीरियल वह तैयार दवाएं भी मौजूद थी। सहायक दवा नियंत्रक के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद फैक्ट्री प्रबंधन को शो कॉज नोटिस देते हुए फिलहाल प्रोडक्शन पर रोक लगा दी गई है। खबर की पुष्टि सहायक दवा नियंत्रक सनी कौशल के द्वारा की गई है।