आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने देर रात नाके के दौरान एक पिकअप जीप से लाखों रुपए की लकड़ी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने देर रात पांवटा साहिब-यमुनानगर नैशनल हाईवे पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान उत्तराखंड की तरफ से आई एक पिकअप जीप को रोक कर जांच की। पुलिस टीम जब गाड़ी की तलाशी लेने लगी तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। वहीं गाड़ी में 34 नग देवदार की लकड़ी के पाए गए। लकड़ी की कीमत करीब 267400 रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार लकड़ी उत्तराखंड से हरियाणा की तरफ भेजी जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक पिकअप जीप से लाखों रुपए की लकड़ी बरामद की है।