आवाज़ ए हिमाचल
22 अक्तूबर। पांवटा साहिब में गत चार दिन से गोसंरक्षण को लेकर अनशन पर बैठे गोभक्त सचिन ओबरॉय को सुबह पुलिस जबरन उठाकर अस्पताल ले गई । पुलिस ने तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कार्रवाई की । हालांकि इस दौरान सचिन अस्पताल जाने का विरोध कर रहे थे। गौ भक्त सचिन ओबरॉय लंबे समय से सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के लिए संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। करीब 3 सप्ताह पहले उन्होंने एक दिन का संकेतिक अनशन किया था,
तथा प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने इस क्षेत्र में अहम कदम ना उठाए तो वह आमरण अनशन पर चले जाएंगे, लेकिन सरकार ने उनकी मांग पर गौर न फ़रमाया , जिस पर वह 4 दिन पहले आमरण अनशन पर चले गए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने भी उनसे मुलाकात की व उनसे अनशन छोडऩे का आह्वान किया।