आवाज़ ए हिमाचल
13 नवंबर । पांवटा क्षेत्र के आसपास से गुजर रही नदियों को दिन-रात अवैध तरीके से खंगाला जा रहा है। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध खनन को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। अवैध रूप से नदियों से उठाई जा रही खनन सामग्री से राज्य को भी भारी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के यमुना नदी में करीब आधा दर्जन से
अधिक स्थानों पर अवैध खनन जोरों पर है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर के अनुसार पुलिस समय समय पर अवैध खनन कर रहे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके इलावा माइनिंग विभाग व वन विभाग भी अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई करता रहता है।