पांवटा साहिब के पूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब के पूर्व सैनिक से 14 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिकॉर्ड के विश्लेषण के बाद और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी संजय शर्मा (39) पुत्र हिरदाराम निवासी खड़लाना, जिला सहारनपुर (यूपी) कोगिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2022 को एक भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। शातिरों ने एक भूतपूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया। किशनकोट के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक नरेश कुमार (45) पुत्र बनवारी लाल ने इसको लेकर पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

 शिकायत में बताया गया एक निजी बैंक के एचआर विभाग का नाम लेकर किसी शातिर ने उसको फोन किया। किसी कॉलर ने कहा कि वह निजी बैंक के एचआर विभाग मुंबई से बोल रहे हैं। उनके पास भूतपूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां हैं और बैंक की नाहन शाखा में सुपरवाइजर का पद खाली है। आप अपना आधार, पैन कार्ड, मार्कशीट व पासपोर्ट साइज फोटो भेज दें। साथ ही फाइल बनाने के लिए 4000 रुपये भेज दें। नरेश ने तुरंत से राशि गूगल पे कर दी। फिर उन्होंने एक पत्र भेजा व 4000 रुपये की धरोहर राशि और 12500 फाइल अप्रूवल मेडिकल व पुलिस वैरिफिकेशन राशि मांगी और कहा कि ये रिफंडेबल है। पहली सैलरी पर वापस हो जाएगा। फिर उन्होंने 6500 व 6000 रुपये भेजे।इसके बाद फिर उन्होंने 5783 रुपये मांगे और खुद को एचआर मैनेजर बताने वाली स्नेहा नाम बताया। इसके बाद दूसरे दिन फिर उसी मोबाइल से फोन आया तो कहा कि दीक्षा मदान बात कर रही है। शिमला के संजौली की रहने वाली है और मुंबई में एचआर विभाग में तैनात हैं। फाइल रि-ओपन को 2200 रुपये लगेंगे। शिकायतकर्ता ने गूगल से 2200 रुपये फिर भेजे। फिर उसने 10700 मांगे वो भी भेज दिए। इस तरह अलग-अलग नाम से करीब 13 से 14 लाख रुपये ले लिए गए। पता किया तो नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने की बात पता चली। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि राजबन पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी धनवीर सिंह ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *