आवाज़ ए हिमाचल
14 अक्तूबर। पांवटा-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपिंग यार्ड के मलबे से हुए नुकसान को लेकर स्थानीय ग्रमीणों ने वीरवार को प्रशासन व एनएच विभाग का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस दौरान हेवना गांव के लोगों ने बताया कि डंपिंग यार्ड से बरसात में सारा मलबा गांव में आ रहा है। जिस कारण सिंचाई की कूहल टूट गई है तथा रास्ते भी पूरी तरह बंद हो गए हैं।
लोगों ने कहा कि जब हमने एसडीएम पांवटा विवेक महाजन व डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम को एक बार डंपिंग यार्ड पर रोका, तो उन्होंने हमें नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया था, परन्तु कुछ नहीं हुआ । लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि शनिवार तक नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो रोड जाम कर दिया जाएगा।