आवाज ए हिमाचल
30 जुलाई। पांवटा-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर शुक्रवार सुबह भारी लैंड स्लाइडिंग से गिरिपार के शिलाई क्षेत्र की कई पंचायतों का पांवटा साहिब से संपर्क टूट गया हैं। सुबह जब लोग पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे तो बड़वास के निकट नेशनल हाइवे के नीचे जमीन धसने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब वह एनएस -707 के नीचे की जमीन का वीडियो बना रहे थे इसी बीच सड़क का ऊपरी हिस्सा भी खिसकना शुरू हुआ। देखते ही देखते सारा टिब्बा खाई में समा गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने को भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच बुरी तरह ध्वस्त हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि इसे दुरुस्त करने में अब कई दिन लग सकते हैं।