आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब के सालवाला क्षेत्र में गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने से एक गुर्जर परिवार कुछ मवेशियों के साथ नदी के टापू पर फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से देर रात को रेणुका जी के पास जटोन डैम से पानी छोड़ा गया। जिस कारण गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया तथा सालवाला के पास गिरिनदी में एक टापू में गुर्जर समुदाय का एक परिवार अपने मवेशियों के साथ रहता है।
नदी का जलस्तर बढऩे से टापू के चारों और पानी फैल गया व दो पुरूष, एक महिला व एक बच्चे सहित 15 मवेशी बीच टापू में फंस गए। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन और डीएसपी बीर बहादुर पुरूवाला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व राहत एवं बचाव जारी में जुट गए और मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया गया।