आवाज़ ए हिमाचल
कोठी गैहरी। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडी और मारुती युवा मंडल कोठी गैहरी के संयुक्त तत्वावधान से कोठी गैहरी में पांच दिवसीय खंड स्तरीय श्रमदान एवं कार्य शिविर के अंतिम दिन कार्य शिविर में भाग ले रहे स्थानीय लोगों के द्वारा प्राचीन बंद पड़ी वावड़ी को साफ किया गया और वावड़ी के जल को पीने योग्य बनाया गया। इसके साथ पंचायत परिसर में बन रहे खेल मैदान के आस-पास उगी गंदी झाड़ियों को साफ किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी जगदीश नायक ने कार्य शिविर में भाग ले रहे स्थानीय लोगों और युवाओं को सम्बोधित करते हुए देश के विकास में अहम भूमिका देने का आग्रह किया। इसके साथ युवा सेवा एवं खेल विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताकर जागरूक किया। इस कार्य शिवर के अंतिम दिन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन सकलानी, मारुती युवा मंडल प्रधान अजय, वार्ड पंच दीपिका, तारा देवी, लता देवी, द्रमति देवी, केशव, रुको देवी, पूनम, सरस्वती सहित अन्य लोग स्थानीय लोग मौजूद रहे।