आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू,चंबा
17 जून।पांगी प्रशासन ने घाटी के भीतर व जिला मुख्यालय चंबा के बीच चलने वाली टैक्सी का किराया निर्धारित कर दिया है। पांगी बस अड्डे से वाया धार-जम्मू-पठानकोट होते हुए बस अड्डा चंबा तक प्रति सवारी 1500 रुपये किराया वहन करना होगा। पांगी बस अड्डे से वाया पधरी जोत चंबा बस अड्डे तक 1200 प्रति सवारी तथा वाया साचपास होते हुए पांगी से चंबा व चंबा से पांगी के लिए टैक्सियों में सफर करने वाली सवारियों का प्रति सवारी आठ सौ रुपये किराया निर्धारित किया है, जबकि, पांगी घाटी से कुल्लू व कुल्लू से पांगी घाटी के बीच सफर करने वाली सवारियों का भी किराया निर्धारित किया गया है। पांगी मुख्यालय किलाड़ से वाया रोहतांग टनल होते हुए कुल्लू जाने वालों के लिए एक हजार तथा वाया पठानकोट होते हुए कुल्लू जाने वालों के लिए दो हजार रुपये प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। किराया निर्धारित करने के साथ ही टैक्सी चालकों को निर्देशित किया गया है कि टैक्सी में एक बार में दस से अधिक लोग सफर न करें। साथ ही उन्हें अपने साथ टैक्सी की आरसी, लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस सहित अन्य जरूरी कागज रखने को भी कहा गया है। यदि किसी के द्वारा नियमों की अवहेलना की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना भी तय है। पांगी घाटी के बीच यह रहेगा किराया
घाटी के कवास, करयास व टटन से किलाड़ मुख्यालय के लिए प्रति सवारी 50 रुपये तथा टैक्सी बुक करवाने पर पांच सौ रुपये, करयूणी, फिडरू तथा पुंटो ब्रिज से प्रति सवारी सौ रुपये, टैक्सी बुकिग पर एक हजार रुपये, धरवास, बिस्ठू, उदीनी, कुठल, हुड़ान भटौरी, टुंडरू, टकवास, मिधल तथा साच से प्रति व्यक्ति सौ रुपये व बुकिग पर एक हजार रुपये, घिसल कुठल, हुड़ान भटोरी से अधिक दूरी के लिए 120 रुपये प्रति सवारी तथा 1200 रुपये बुकिग पर, कुमार, प्रेग्रां, चलौली, साहली तथा हिलौर से प्रति सवारी 130 व बुकिग पर 1500 रुपये, सुराल, सुराल भटोरी, सेचू, पुर्थी, रेई, शौर, उदीन, शून, सुगलवास तथा हिलु से पांगी मुख्यालय किलाड़ के बीच प्रति सवारी 200 रुपये तथा टैक्सी की बुकिग करने पर दो हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
———————————————-
पांगी घाटी के भीतर व जिला मुख्यालय के बीच चलने वाली टैक्सियों का किराया प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। टैक्सियों में सवारियों को उतना ही किराया वहन करना होगा, जितना निर्धारित किया गया है। यदि कोई टैक्सी चालक प्रशासन द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल करता है तो सवारियां इस संबंध में प्रशासन को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
*विश्रुत भारती, एसडीएम पांगी*