आवाज ए हिमाचल
02 मार्च। जिला चम्बा की तहसील पांगी एक हफ़्ते से अंधेरे की जद में है। पांगी घाटी का साच पॉवर हाउस एक हफ्ते से तकनीकी खराबी के कारण बिजली उत्पादन नहीं कर पा रहा है। जिस कारण पूरी पांगी घाटी में बिजली आपूर्ति बंद है, बिजली की आपूर्ति न होने के कारण यहां के लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पूरी पांगी घाटी लगभग साच पॉवर हाउस से मिलने वाली बिजली पर निर्भर है,लेकिन जब इस पॉवर हाउस में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसे ठीक करने में कई दिन लग जाते हैं। साच पंचायत की बीडीसी सदस्य सेवी देवी ने कहा कि हर साल साच पॉवर हाउस में खराबी आती है जिस कारण घाटी के लोगों को बिजली की आपूर्ति न मिलने के कारण कई कई हफ्तों तक अंधेरे में रहना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस पॉवर हाउस में सामने आने वाली समस्या का विभाग को स्थाई समाधान करना चाहिए। उन्होंने हिम उर्जा विभाग, पांगी प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द साच पॉवर हाउस को ठीक कर बिजली की आपूर्ति शुरू की जाए। उन्होंने भरमौर विधानसभा के विधायक जिया लाल कपूर से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पॉवर हाउस की तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए प्रशासन को आदेश दें ताकि घाटी के लोगों को अंधेरे से निजात मिल सके।उधर,इस बारे में पांगी घाटी के एसडीएम विश्रुत भारती ने बताया कि तीन से चार मार्च तक पवार हाउस साच की तकनीकी खराबी को ठीक कर बिजली की आपूर्ति को सुचारु कर दिया जाएगा।