आवाज़ ए हिमाचल
20 सितम्बर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू होंगे। पहली बार ऑन लाइन मोड पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित होगी। इस संबंध में सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं ।
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच कंप्यूटर आधारित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 15 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सी-टेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।