आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चांबियाल, धर्मशाला। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अक्टूबर में करीब पूरा माह क्रिकेट प्रेमियों का डेरा धर्मशाला में जमा रहेगा। धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर, जबकि अंतिम मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाना है, ऐसे में अगले माह प्रेमियों का डेरा धर्मशाला में रहने की संभावना है। जिनमें पंजाब और चंडीगढ़ के दर्शकों की संख्श अधिक रहने की संभावना है। धर्मशाला में मैच खेलने आने वाली टीमों को ठहराने की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। साथ ही 22 अक्टूबर को इंडिया-न्यूजीलैंड को छोड़ अन्य मैचों के टिकट ऑनलाइन मिल रहे हैं। वहीं पहली अक्टूबर से मैचों की आफलाइन टिकट बिक्री भी शुरू होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले धर्मशाला में खेलने आने वाली टीमों को रेडिसन ब्लू, हयात और द नोरबू मोंटाना में ठहराने की व्यवस्था की गई है। वनडे वर्ल्ड कप की टिकटों को लेकर दर्शकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दर्शकों की मानें तो ऑनलाइन टिकट खरीदने के पचड़े से बेहतर है आफलाइन टिकट खरीदे जाएं। ऐसे में दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि जब वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों के आफलाइन टिकट बिकना शुरू हों और वे टिकट खरीद सकें।
सूत्रों की मानें तो पहली अक्टूबर से धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले के आफलाइन टिकट मिलना शुरू हो सकते हैं। धर्मशाला में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 22 अक्टूबर के मुकाबले के अलावा अन्य मैचों के टिकट ऑनलाइन दर्शक खरीद रहे हैं। पहली अक्टूबर से आफलाइन टिकट भी मिलना शुरू हो सकते हैं। धर्मशाला में आने वाली टीमों को ठहराने की व्यवस्था की जा चुकी है।