आवाज़ ए हिमाचल
16 जुलाई । पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कड़ी टिप्पणी की है। पैनल ने बंगाल में हिंसा के मामलों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया कि बंगाल में कानून का राज नहीं चल रहा है बल्कि शासक का कानून चल रहा है। अपनी रिपोर्ट में मानवाधिकार आयोग के पैनल ने कहा कि चुनाव के बाद हत्या और रेप जैसी जघन्य घटनाएं हुई हैं।
मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की बड़ी घटनाएं हुई हैं। रिपोर्ट में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की गई है और आरोप लगाया गया है। वह चुनाव के बाद हुई हिंसा को रोकने में नाकाम रही है।
पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिस तरह से हिंसक घटनाएं पूरे राज्य में हुई थीं उससे ऐसा लगता है कि राज्य सरकार पीडि़तों को लेकर चिंतित नहीं थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के बाद जिस दौरान हिंसा हो रही थी उस वक्त राज्य सरकार के कुछ लोग और संगठन मूकदर्शक बने बैठे रहे।