पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हिंसक झड़प, कई लोग घायल, दो गंभीर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बीरभूम।  पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के कई लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सैंथिया थाना क्षेत्र के बहारपुर गांव में सोमवार शाम हुई। हिंसक झड़प में एक देसी बम भी फेंका गया है। कई अन्य बम भी उनके फटने से पहले बरामद कर निष्क्रिय कर दिए गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि झड़प तृणमूल कांग्रेस के दो स्थानीय गुटों के बीच, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि झड़प निजी कलह के चलते हुई और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

बीजेपी ने साधा निशाना

अधिकारी ने बताया कि घायलों को पहले सिउड़ी अस्पताल ले जाया गया और वहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत अब भी गंभीर है। सिउड़ी से तृणमूल कांग्रेस के विधायक विकास चौधरी ने कहा, ‘‘स्थानीय विवाद के चलते यह झड़प हुई। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।’’ हालांकि भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष ध्रुबा सहाय ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह के कारण बीरभूम में पार्टी के गुटों में झड़प आम बात हो गई है।

कई देसी बम बरामद

पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके से कई देसी बम बरामद किए गए हैं। गांव में पुलिस की एक चौकी स्थापित की गई है।’’ बम निरोधक दस्ते ने मौके से मिले कई बम उनके फटने से पहले बरामद कर निष्क्रिय कर दिए। स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि तनाव व्याप्त है। मामले में गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को आज सिउड़ी में एक अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *