पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा सुलह का विकास: संजय सिंह चौहान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

राकेश डोगरा, पालमपुर। सुलह को एक मॉडर्न विधानसभा बनाने का प्रण लिए संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने एक वक्तव्य में कहा कि इस विधानसभा को जो पिछले कई वर्षों से विकास की राह देख रही है को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुलह की भौगोलिक व पर्यावरणीय स्थिति एकदम पर्यटन की दृष्टि से अनुकूल है। यह धौलाधार के साथ लगता हुआ एक समतल क्षेत्र है, जिसकी जलवायु हर लिहाज से हर मौसम में प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनुकूल है। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक व आस्था की दृष्टि से भी इस क्षेत्र की अपनी महत्ता है। बहुत से प्राचीन मंदिर इस विधानसभा के क्षेत्र में पाए जाते हैं जो अत्याधिक प्राचीन हैं।
संजय चौहान ने कहा कि गुग्गा छतरी मंदिर, जलधारी मंदिर, झुंगा देवी मंदिर, रिड्डहू मंदिर, कमलेश्वर महादेव, जैसे कि अनगिनत मंदिर हैं जिनकी आम जीवन में धार्मिक आस्था बहुत प्रबल है और इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर के क्षेत्राें से आते हैं। केवल यही नहीं इन मंदिरों में जो भी पर्वों के समय पर आयोजन होते हैं उनसे सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों का बहुत-सा आदान-प्रदान होता है। लोगों में भाईचारे की भावना बढ़ती है तथा समाज के लिए उनका दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है।

संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह एक दुर्भाग्य की बात है कि पिछले नुमाइंदों ने चाहे वे भाजपा के हों या कांग्रेस से निष्कासित हो कभी भी इस क्षेत्र के ऊपर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कोई भी सपना नहीं देखा, लेकिन जल्द ही ऐसे क्षेत्र और मैदानों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर खास प्रकार के आयोजन करवाया जा सके। इन मैदानों में सिंथेटिक ट्रैक की भी व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि खेल कूद की दृष्टि से भी यह क्षेत्र और अधिक विकसित हो पाए साथ ही एक स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इस क्षेत्र से खिलाड़ी निकलें और देश के कोने-कोने में सुलह विधानसभा का नाम रौशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *