आवाज ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
05 जुलाई। कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गया है।निचले क्षेत्रों में पड़ रही प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए रोजाना हज़ारों पर्यटक डलहौजी,खजियार व जोत का रुख कर रहे है।हिमाचल सरकार ने ईपास की अनिवार्यता समाप्त करने के चलते पिछले 3 हफ्तों से पर्यटक काफी संख्या में डलहौजी आ रहे हैं।वीकेंड पर तो हज़ारों की तादाद में पर्यटक यहां का रुख कर रहे है।हालात यह हो रहे है कि गाड़ियां लगाने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है।
पर्यटकों के आने से होटल कारोबारियों व दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद है।,तांकि ट्रैफिक व कोविड 19 के नियमों की पालना हो सके।उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने,ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने व हुड़दंग करने वालों के चालान काटे जाएंगे।उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया वे कोविड नियमों की पालना करे।