आवाज़ ए हिमाचल
मनाली। बीआरओ ने रोहतांग पास के दोनों छोर जोड़ दिए हैं। अब मनाली आने वाले देश-विदेश के पर्यटक रोहतांग पास के दीदार कर सकेंगे। बीआरओ ने रोहतांग पास के दोनों छोर जोड़ने के बाद यातायात सुचारु करने को तंग जगह से बर्फ हटाने की मुहिम शुरु कर दी है। प्रशासन भी बहाली की तैयारी में जुट गया है। गुलाबा में बैरियर स्थापित कर दिया है। एनजीटी के आदेशानुसार परमिंट प्राप्त वाहन ही गुलाबा से आगे जा सकेंगे। हर रोज 800 डीजल व 400 पेट्रोल पर्यटक वाहन ही रोहतांग जा सकेंगे। मनाली के पर्यटन कारोबारी बहुत दिनों से रोहतांग पास को सैलानियों के लिए बहाल करने की मांग कर रहे हैं। पिछले साल बीआरओ ने तीन मई को रोहतांग दर्रे के छोर जोड़ दिए थे जबकि इस बार हिमपात व खराब मौसम के चलते थोड़ा देरी हुई है।
बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया बीआरओ ने रोहतांग पास के दोनों छोर जोड़ लिए हैं। तंग जगह से बर्फ को हटाया जा रहा है। राहनीनाला में 40 फीट ऊंची स्नो गेलरी बन गई है। उन्होंने बताया कि कुंजम पास की बहाली भी जारी है। उन्होंने कहा कि इस बार मार्च के बाद मौसम ने बहुत तंग किया है। बार बार हुए हिमपात के चलते रोहतांग बहाली प्रभावित हुई और बहाल करने में भी समय लगा।
प्रशासन दो दिनों के भीतर रोहतांग पास का करेगा दौरा
एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि पुलिस व बीआरओ के साथ प्रशासन दो दिनों के भीतर रोहतांग पास का दौरा करेंगे और हालात की रिपोर्ट उपायुक्त कुल्लू को देंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग सहित सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाने के बाद ही पर्यटकों को रोहतांग भेजा जाएगा।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया गुलाबा बेरियर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही मढ़ी में भी पुलिस चैक पोस्ट स्थापित कर दी जाएगी। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। पर्यटन कारोबारियों व सैलानियों को ध्यान में रखते हुए रोहतांग पास जल्द ही पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया जाएगा।