परौर स्कूल ने जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में ओवरआल ट्राफी पर किया कब्जा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

परौर। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परौर में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में परौर स्कूल ने ओवरआल ट्राफी के ऊपर कब्जा किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में 46 किलो ग्राम में अदम्य शर्मा सम्लोटी ने गोल्ड मेडल, तुषार नगरोटा बगवां ने सिल्वर मेडल 49 किलो ग्राम भार वर्ग में राजपाल राणा परौर ने गोल्ड मेडल, प्रिंस खैरा ने सिल्वर मेडल, 52 किलो ग्राम भार वर्ग में आयुष परौर ने गोल्ड मेडल, कार्तिक फरसेटगंज ने सिल्वर मेडल, 56 किलो ग्राम भार वर्ग में सृजन जयसिंहपुर ने गोल्ड मेडल, अखिलेश परौर ने सिल्वर मेडल, 60 किलो ग्राम भार वर्ग अभय ग्रीन फ़ील्ड ने गोल्ड मेडल, कार्तिक नगरोटा बगवां ने सिल्वर मेडल, 64 किलो ग्राम भार वर्ग में उपेंद्र सम्लोटी ने गोल्ड मेडल, सौरभ परौर ने सिल्वर मेडल, 69 किलो ग्राम भार वर्ग में सुशांत नगरोटा बगवां ने गोल्ड मेडल, प्रियांशु फरसेटगंज ने सिल्वर मेडल, 75 किलोग्राम भार वर्ग में त्रिशन कपूर परौर ने गोल्ड मेडल, उज्ज्वल ग्रीन फ़ील्ड ने सिल्वर मेडल, 81 किलो ग्राम भार वर्ग में सूजल सम्लोटी ने गोल्ड मेडल, राहुल परौर ने सिल्वर मेडल, 91 किलो ग्राम भार वर्ग में अभय धर्मशाला ने गोल्ड मेडल, उदय ग्रीन फील्ड ने सिल्वर मेडल व 91 किलो ग्राम भार से ऊपर में जेवलन थ्रो में फरसेटगंज ने गोल्ड मेडल, खैरा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय परौर के प्रधानाचार्य अशोक राणा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा साथ ही इस प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए जिला कांगड़ा डीएसएसए तथा समस्त स्टाफ़ सदस्यों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रोजी राणा तथा विशेष अतिथि के रूप में राजेशवरी गुलेरिया, रजनी आनंद, सुरेंद्रा कुमारी, रजनी देवी, शक्ति देवी व पूजा देवी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *