आवाज ए हिमाचल
05 मई। विकास खण्ड रैत की परेई पंचायत कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख सख्त हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिस प्रकार प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कई प्रकार की पाबन्दियां लगाई हैं, उसी तरह कई पंचायतें भी सख्त निर्णय ले रही हैं। शाहपुर के नजदीक पड़ती ग्राम पंचायत परेई ने एक बैठक में यह फैसला लिया है कि अगर पंचायत में कोई भी व्यक्ति विना मास्क पाया गया तो उसे पंचायत 100 से लेकर 500 रूपए तक जुर्माना कीट जाएगा।
इसके अतिरिक्त गांव में सभी रेहड़ी-फड़ी लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अगर दूसरे राज्य से कोई व्यक्ति गांव आता है और उसके पासअपनी कोरोना रिपोर्ट नहीं होगी तो कार्यवाही की जाएगी। पंचायत प्रधान राजेश चौधरी ने बताया कि बीते दिनों पंचायत में चार विवाह हुए है, जिसमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए केवल 15-20 लोगों ने ही भाग लिया है। बैठक में प्रधान राजेश चौधरी, वार्ड मेंबर रंजना, उर्मिला, बॉबी लाल और पंचायत सचिव कर्णवीर सिंह मौजूद थे।