परीक्षा में फेल विद्यार्थी ने दे दी हिमाचल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

08 फरवरी।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को परीक्षा में फेल किसी छात्र ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। किसी शिवांक के नाम से आई इस मेल में खुद को 2024 में हुई परीक्षाओं में फेल होने की बात कही है।बोर्ड के एक विभाग को शुक्रवार को किसी ने मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। मेल के सबजेक्ट में लिखा है कि ‘बच के रहना गोली से टपका दूंगा…’, जबकि ई-मेल के भीतर लिखा है कि एचपी बॉस तुम तो गए। मेरे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम, ठीक है ना। गुडबाय एंड सीयू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को…गुडबाय एचपी बॉस।इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शनिवार को साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाने की स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी है, उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा मामला रिपोर्ट हुआ है कि बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल, अब तक धमकी देने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चला है और पुलिस की जांच में सारी बात सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *