परिवार व समाज को आगे ले जाने में महिलाओं का विशेष योगदान : अनिल भारद्वाज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नूरपुर, 8 मार्च। स्थानीय नगर परिषद हॉल में बाल विकास परियोजना विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर एसडीएम की धर्मपत्नी सीमा भारद्वाज विशिष्ठ अतिथि, जबकि तहसीलदार सुरभि नेगी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। अनिल भारद्वाज ने कहा कि महिलाएं समाज के विकास एवं तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके बिना विकसित तथा समृद्ध समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है । उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी के मातृत्व, स्नेह, प्रेम, त्याग व समर्पण के रूप को तो दर्शाता है। उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक समाज की महिला ने अपने साहस, अथक परिश्रम तथा बुद्धिमता से विश्व पटल पर अपनी शक्ति की पहचान स्थापित करवाई है।


उन्होंने कहा कि शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के बिना परिवार, समाज और देश का विकास संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे शिक्षित परिवार व समाज का आधार शिक्षित महिला होती है वैसे ही स्वस्थ परिवार और समाज का आधार स्वस्थ महिला होती है।
उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक तथा अन्य फील्ड में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
उन्होंने इस मौके पर स्वयं सहायता समूह तथा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया तथा प्रदर्शित उत्पादों का स्वाद चख कर उनकी तारीफ की।

इससे पहले, सीडीपीओ संतोष ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी साझा की। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिये बच्चों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘ पहाड़ी, पंजाबी तथा हरियाणवी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर भारत रत्न स्वर कोकिला को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस मौके पर उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखबिंदर कौर, सीडीपीओ संतोष, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, सेवानिवृत सीडीपीओ राजेन्द्र मोहन शर्मा, रंजीत सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *