आवाज ए हिमाचल
16 मार्च। परिवहन विभाग ने नई पौध को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान देने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बाल पेंटिंग करवाने शुरू कर दी है। इसके लिए जहां क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यलय सदर थाना परिसर की दिवारों पर बाल पेंटिंग पूरी करवा दी गई है। वहीं धार्मिक नगरी ज्वालामुखी में भी यह कार्य संपन्न हो चुका है। इसके बाद अब परिवहन विभाग हिमाचल पथ परिवहन निगम के डिपो में भी बाल पेंटिंग करवाएगा।
इन बाल पेंटिंग में ट्रैफिक नियमों के तहत संपूर्ण जानकारी केंद्रित रहेगी।जिससे कि बस स्टेंड में अाने वाले कॉलेज स्कूल व अन्य संस्थानों के छात्र व लोग ट्रैफिक नियमों की यहां जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इस बाल पेंटिंग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सब को जागरूक करना है। इसके लिए पहले ही परिवहन विभाग जिला कांगड़ा में सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान चला चुका है।