आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । कोरोना महामारी की मार झेल रहे टेक्सी संचालकों ने परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से भेंट कर मांगपत्र सौंपा। टेक्सी ऑपरेटर यूनियन गरली परागपुर के सदस्य ने मंत्री से मांग की है कि कोरोना महामारी के चलते उनके काम पूरी तरह से ठप है,ऐसे में गाड़ियों के रोड टेक्स,इंश्योरेंस व टोकन टेक्स की दो साल की समयावधि को बढ़ाया जाए,तांकि कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
इस दौरान मंत्री ने टेक्सी ऑपरेटरों को उनकी मांगों पर 10 दिन के भीतर कार्रवाई करने का अश्वाशन दिया।इस मौके पर राम रत्न शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।