23 जनवरी: परागपुर (कांगड़ा)।
पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर परागपुर की वर्षों पुरानी प्रशासनिक मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। जसवां-परागपुर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मुल्तान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशिर शर्मा, राजिंदर कुमार और श्याम शर्मा ने वीरवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में इसके संकेत दिए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री परागपुर के लिए किसी बड़े प्रशासनिक उपहार की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें एसडीएम कार्यालय की स्थापना शामिल हो सकती है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्रवासी प्रशासनिक सुविधाओं की मांग कर रहे हैं और सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है।
नेताओं का कहना है कि यदि परागपुर को एसडीएम कार्यालय मिलता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।