आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
08 सितंबर।पुलिस थाना परवाणू मे एक नाबालिग युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग युवती अपने परिजनों संग सेक्टर एक परवाणू में रहती है। परिजनों ने एक युवक पर शक जताया है।जानकारी के अनुसार अत्तर सिंह चौहान निवासी गांव टेलर तहसील नेरवा, जिला शिमला उम्र 37 वर्ष हाल रिहाईश ईडब्लूएस कॉलोनी सेक्टर-1 परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन के शिकायत पत्र पर मामला दर्ज किया है कि वे अपनी पत्नी व बच्चों सहित सेक्टर-1 परवाणू में रहता है। इसकी बेटी उम्र 14 साल परवाणू में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। मंगलवार को घर पर ही थी तथा स्कूल नहीं गई थी उसके अलावा घर पर कोई नहीं था। वे व उनकी पत्नी अपनी-अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। जब ये दोनों व उनके दो अन्य बच्चे जो ट्यूशन पढ़ कर शाम को घर पर आये तो बेटी घर पर मौजूद नहीं थी तथा घर के दरवाजे बंद थे। जिसकी तलाश उन्होंने व उनकी पत्नी ने अपनी गाड़ी में अपने तौर पर की है। इस दौरान शिकायतकर्ता द्वारा की गई छान बीन में इसे मालूम हुआ कि एक लड़का उनकी बेटी को अ ले गया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की उपरोक्त गुमशुदा लड़की को ट्रेस कर लिया गया है व मामले के असल कारणों की जांच की जा रही है।