आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू।परवाणू सेक्टर 5 के अम्बोटा में स्थित नाले में सड़ी गली अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। शव को देखकर लग रहा है की शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना होगा। कपड़ो से अंदाजा लगाया जा रहा है की मृत व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
मौके पर मौजूद समाजसेवी सोहन राजपूत ने बताया की नाले के आस पास कुछ बच्चे खेल रहे थे और खेल के दौरान उनकी गेंद नाले में गई। गेंद को निकालने पर नाले में पड़ी लाश का पता चल पाया। सोहन राजपूत ने बताया की अज्ञात व्यक्ति के शव का पता चलने पर उन्होंने व बिंदु ठाकुर ने पुलिस को सुचना दी।सुचना मिलने पर परवाणू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के शव को नाले से बाहर निकला।
बताया जा रहा है की परवाणू थाना में गुमशुदगी की दो शिकायतें दर्ज है। जिन में से एक ने मौके पर पहुंच कर शव को देखा वा बताया की शव उनके जान पहचान का नहीं है, वहीँ दूसरे शिकायत कर्ता को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया है।
खबर लिखे जाने तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हंसराज रोंगटा ने बताया अज्ञात शव मिलने की सुचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद शव को कब्ज़े मे लिया गया। शव को परवाणू ईएसआई अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हंसराज रोंगटा ने कहा की शुरूआती जांच में यह मामला मारपीट से हुईं मौत का नहीं लग रहा है और ना ही शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान है, फिर भी जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा।