आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक नगरी परवाणू के सुखना नाला मे किसी औद्योगिक इकाई द्वारा प्रदूषित व केमिकलयुक्त पानी छोड़ने व नाले को प्रदूषित करने की फिर एक बात कोशिश की गयी है। परवाणू के युवा समाजसेवी सोहन राजपूत ने इस मामले की शिकायत प्रदुषण नियंत्रण से की है। इसे लेकर अब प्रदुषण नियंत्रण विभाग भी इसकी जांच में जुट गया है। ऐसा ही एक मामला पहले भी परवाणू मे सामने आ चूका है।
परवाणू के युवा समाजसेवी सोहन राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की जब वह पांच सेक्टर की और जा रहे थे, तभी उन्होंने इस प्रकार के केमिकल को सड़क पर व नाले की ओर बहते देखा। जिसका उनके पास वीडियो व फोटो के तौर पर पूरा प्रमाण है। सोहन राजपूत ने बताया की समाजसेवी संगठन इस सुखना नाले व आसपास के क्षेत्र की समय समय पर सफाई करते रहते है, परन्तु कुछ औद्योगिक इकाइयाँ व लोग ऐसे भी है, जो अपने निजी स्वार्थ को साधने के लिए ऐसे गलत कार्य करते है। उन्होंने बताया की हमने प्रदुषण नियंत्रण विभाग को इसकी शिकायत कर दी है और हम भी इस मामले को लेकर छानबीन कर रहे है।
गौरतलब है की इस से पहले भी एक निजी औद्योगिक इकाई ने ऐसा कार्य किया था, जिस पर विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाने के साथ साथ कंपनी को कुछ दिनों के लिए सील भी कर दिया था। अब फिर एक बार ऐसी घटना सामने आयी है।
उधर, इस बारे प्रदुषण नियंत्रण विभाग परवाणू के एसडीओ प्रदीप मोदगिल ने कहा की उन्हें जैसे ही केमिकल छोड़े जाने की सुचना मिली, उसी समय विभाग के कनिष्क अभियंता मौके पर जांच के लिए पहुँच गए। प्रदीप मोदगिल ने कहा की जांच की जा रही है। जो भी व्यक्ति या औद्योगिक इकाई इस के लिए जिम्मेवार होंगी, उन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।