परवाणू-शिमला एनएच पर फंसे यात्रियों के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने लगाए लंगर

Spread the love

दूसरी ओर मनचाहे रेट वसूलते रहे टैक्सी वाले

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। एनएच हाईवे 5 पर चक्की मोड़ के पास हुए लैंड स्लाइड के चलते चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को परवाणू के टीटीआर चौक पर रोक दिया गया। इसके चलते यहाँ वाहनों का हुजूम लग गया। आसपास खाने पीने का सामान न मिलने से अधर में फंसे यात्री बेहद परेशान हो गए। इसके बाद समाजसेवी संस्थाओ ने लंगर लगाकर इन्हें राहत प्रदान की। वही दूसरी ओर, परेशान यात्रियों से टैक्सी वाले मनचाहे रेट वसूलकर उन्हें लूटते रहे। गौरतलब है की लैंड स्लाइड के चलते चंडीगढ़ से आने वाली बसों, ट्रको व अन्य वाहनों को परवाणू के नजदीक टीटीआर चौक पर ही रोक लिया गया। इस दौरान यात्रियों को राहत देने के लिए श्री शिर्डी साईं बाबा भक्त संगठन, परवाणू विकास मंच, लायंस क्लब गोल्ड व हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा लंगर की व्यवस्था की गयी, वही नगर परिषद द्वारा सुबह से ही चाय व बिस्कुट लोगो को दिए जा रहे थे।

उधर, इस आपदा में अवसर देख टैक्सी वाले यात्रियों को खूब लूटते दिखे। पहले से परेशान यात्रियों से यह टैक्सी वाले मनचाहे दाम वसूलते दिखे। यहाँ तक की टीटीआर चौंक से परवाणू तक की महज 3 किलोमीटर की दूरी के लिए टैक्सी चालक प्रति यात्री 100 रूपए वसूलते दिखाई दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *