आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
17 मई।परवाणू लायंस क्लब गोल्ड ने परवाणू के पुरला स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चो के लिए वाटर कूलर भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने विधिवत रूप से रिबन काट कर कूलर का उद्घाटन कर बच्चों को ठंडा पानी पिलाया। स्कूल प्रबंधक साधना रानी ने बताया की गर्मियों के समय टंकियों का पानी गर्म हो जाता था, जिस से बच्चों को मजबूरन गर्म पानी पीना पड़ता था। उन्होंने लायंस क्लब गोल्ड के प्रधान तरुण गर्ग से संपर्क कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। उनकी समस्या सुनकर तरुण गर्ग ने क्लब की ओर से वाटर कूलर देने आश्वासन दिया। मंगलवार को क्लब के सभी सदस्यों द्वारा पुरला स्कूल में पहुंच कर वाटर कूलर लगवाया गया।
इस कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन व डीएसपी प्रणव चौहान ने क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया। प्रणव चौहान ने क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए इसे समाज के लिए एक बेहतरीन कार्य बताया तथा भविष्य में ऐसे कार्यों को निरंतर करने के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रबंधक साधना रानी ने क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की क्लब द्वारा समय समय पर बच्चों को जरूरत के अनुसार कपड़े, जूते, स्वेटर, कॉपियां व अन्य चीज़े मदद के तौर पर दी जाती हैं। इस अवसर सचिन गोयल, राहुल अत्री, केतन पटेल, रोहित गोयल, पारस बंसल, संजय चौहान, नरेश शर्मा (जॉली) व स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।