परवाणू मे अवैध कब्जो की भरमार, सेक्टर एक-ए बना अवैध कब्जो का गढ़

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

परवाणू। औद्योगिक नगरी परवाणू मे अवैध कब्जो की भरमार है। यहां के रिहायशी सेक्टरो मे जगह जगह अवैध तौर पर कब्ज़े किए जा रहे है। परवाणू का सेक्टर एक-ए तो अवैध कब्जो का गढ़ बन बैठा है। यहां के लगभग हर मोड़ पर अवैध कब्जो का आलम है। आलम यह है की लोगो ने यहाँ नालिया तक कवर करके अपने घर आगे बढ़ा रखे है। निजी घर तो एक ओर, नगर परिषद द्वारा भी यहां सडक पर जगह जगह कही पार्क तो कही डंगे लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है।
गौरतलब है की परवाणू मे अधिकतर जगह हिमूड़ा की है। हिमूड़ा ने यहां लोगो को हाउसिंग प्लॉट अलॉट कर रखे है। लेकिन लोगो ने तयशूदा जगह से कही आगे अतिक्रमण कर रखा है। सेक्टर एक-ए में तो लोगो ने सडक किनारे की नालिया तक अपने घरों मे ले ली है। इसके चलते सड़के सिकुड़ गयी है। यदि यहाँ जगह जगह नक़्शे के आधार पर सडक की पैमाईश की गयी तो कई घरों मे हुए कब्जो की पोल खुल जाएगी। नगर परिषद भी इस मामले मे पीछे नहीं है। नगर परिषद भी इस मामले मे पीछे नहीं है। नगर परिषद द्वारा सेक्टर एक-ए मे जो दुकाने बनाई गयी है, वो भी सडक पर बना दी गयी है। अतिक्रमण का यह जीता जागता उदाहरण है जिसमे सरकारी विभाग सम्मिलित है। इसके अलावा नगर परिषद ने जगह जगह डंगे व मोड़ो पर पौधे लगाकर कब्ज़े कर रखे है।

उधर, इस बारे हिमूड़ा के अधिशाषी अभियंता गिरीश शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया की नगर परिषद को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। एमसी एक्ट मे नप के पास कार्रवाई का अधिकार है। यदि नगर परिषद जल्द कार्रवाई नहीं करती तो हिमूड़ा इस बारे कार्रवाई करेंगी। नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा से इस बारे बात करने पर बताया की यह उनके संज्ञान मे नहीं था। वे पुरे मामले की जानकारी लेकर इस बारे जल्द कार्रवाई करेंगे। अवैध कब्ज़ा करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *