आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। स्पेशल इन्वेस्टीगेशनन यूनिट (एसआईयू) सोलन की टीम ने परवाणू में कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो युवको से 10.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को जिला सोलन की एसआईयू टीम कसौली रोड़ परवाणू में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि काली मिट्टी के पास टकसाल गांव को ऊपर की ओर जाने वाले रास्ते के साथ एक स्कूटी खड़ी है जिस पर सवार युवक चिट्टा की खरीद-फरोख्त में लगे हैं।
सुचना मिलने के बाद टीम जब बताए गए स्थान पर पहुंची तो स्कूटी पर दो युवक बैठे हुए थे। पूछने पर स्कूटी पर आगे बैठे हुए युवक ने अपना नाम अबुलेश उर्फ मुल्ला पुत्र गिरीराज निवासी नजदीक शीतला माता मंदिर सैक्टर 02 परवाणू उम्र 29 साल व स्कूटी के पीछे बैठे हुए युवक ने अपना नाम विक्रम भाटिया उर्फ विक्की निवासी गांव व डाकघर टकसाल तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 35 वर्ष बतलाया। उसके उपरान्त उक्त स्कुटी की तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी स्कूटी की डिग्गी में पारदर्शी लिफाफा/पाउच के अंदर 10.45 ग्राम चिटटा बरामद हुआ।
डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की उपरोक्त के संबंध में पुलिस थाना परवाणू में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।