आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
25 मई।कालका शिमला नेशनल हाइवे पांच पर परवाणू स्थित हिमाचल एंट्री टैक्स पर पहुंचे कई पर्यटकों ने ख़ूब हुडदंग मचाया तथा एंट्री टैक्स कर्मचारियों के साथ बतमीज़ी की।हिमाचल एंट्री टैक्स के वरिष्ठ अधिकारी सोनू शर्मा ने बताया कि शनिवार व वीक एंड होने के कारण कई पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे थे,ऐसे ही कुछ पर्यटक, जो पंजाब चंडीगढ़ व अन्य राज्यों से हिमाचल एंट्री टैक्स पर पहुंचे, उन्होंने टैक्स कर्मियों के साथ बतमीज़ी शुरू कर दी। सोनू शर्मा ने बताया कि इन में से कई लोग बिना एंट्री टैक्स करवाए यहां से भाग गए।उन्होंने कहा की इस घटना की शिकायत करवा दी गई है तथा घटना पर कड़ी कर्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई है।उन्होंने कहा कि यह उनकी जान की सुरक्षा से भी जुडा मामला है और हो सकता है की कल को कोई हमारी जान भी ले ले,इसलिए इन पर कड़ी कार्यवाही होनी बहुत आवश्यक है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया के हिमाचल एंट्री टैक्स बेरियर पर कुछ पुलिस के जवानो की तैनाती कर दें,ताकि भविष्य में भी यदि ऐसा कोई लॉ एंड आर्डर का मामला आता है तो उसे समय रहते पुलिस द्वारा संभाल लिया जाए।वहीं पुलिस की तैनाती से टैक्स कर्मी भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। यहां बता दें कि इन दिनों गर्मी अपने पूरे योवन पर है,इसलिए दूसरे राज्यों के पर्यटक वीक एंड होने पर हिमाचल का रुख करते हैं।शनिवार को भी अन्य राज्यों से हज़ारों की तदाद में सेलानी हिमाचल पहुंचे,जिस कारण यह पूरा घटनाक्रम हुआ। इस दौरान लम्बे समय तक लोगों को भारी जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा।
वहीं इस बारे डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि उनके पास फोन के माध्यम से इस पूरी घटना की जानकारी मिली है और एक वीडियो भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा इस मामले की जांच करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।धर्मपुर के पास नाका लगाकर रखा गया है,जैसे ही यह लोग वहां पहुंचेंगे,इन्हें रोक लिया जायेगा और इन सभी से भी मामले की जानकारी ली जाएगी।